लालू के लाल के घर चोरी, नौकर ने लगाया चूना, आईफोन समेत कीमती सामान गायब
एसपीएन, पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. तेजप्रताप यादव के 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित आवास से आईफोन और तीन बैग की चोरी हो गई है. तेजप्रताप यादव ने चोरी का आरोप अपने नौकर पर लगाया है और इसकी शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई है.
कीमती सामान और कैश लेकर फरार
मामले में पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना तेज प्रताप को 2 एम स्ट्रेंड रोड आवंटित आवास में हुई है जहां उनका नौकर चंदन कुमार लंबे समय से काम कर रहा था। पिछले दिनों जब तेज प्रताप अपने इस आवास से मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट हुए तो उन्होंने घर की देखरेख की जिम्मेदारी चंदन को सौंप दी थी। बताया गया कि इसी दौरान बीते 27 मई को वह घर के कीमती सामान और कैश लेकर फरार हो गया।
पहले भी लगा चुके हैं धोखाधड़ी का आरोप
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने अपनी अगरबत्ती की कंपनी में काम करने वाले स्टाफ पर धोखा देकर पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया था. तब तेजप्रताप ने एसके पुरी थाने में अपने स्टॉफ आशीष रंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तेजप्रताप ने आशीष रंजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
पटना जंक्शन पर तेजप्रताप ने किया हंगामा
रविवार को तेजप्रताप यादव ने पटना जंक्शन स्टेशन पर जमकर बवाल काटा था. रविवार रात पटना से दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि पटना जंक्शन पर तैनात एसआई अभय कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की. तेजप्रताप यादव ने कहा कि जैसे ही वह स्टेशन परिसर पहुंचे, पहले उनकी गाड़ी को रोका गया और उनके साथ बदसलूकी की