हिना शहाब को टिकट नहीं मिलने से राजद में बगावत के सुर, थाम सकती हैं जदयू का दामन
पूर्व सांसद शहाबुद्दीनकी पत्नी हिना शहाब को राज्य सभा का टिकट नहीं मिलने पर राजद में बगावत शुरु हो गया है. हिना शहाब को प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर शुक्रवार को सिवान में आरजेडी मुर्दावाद के नारे लगे. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर शहाबुद्दीन की पत्नी को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं हिना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और कार्यकर्ताओं की राय से आगे का फैसला लिया जाएगा.
लालू और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी
राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद के नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. सीवान में नाराज कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लंबे समय से कार्यकर्ता हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग कर रहे थे लेकिन आरजेडी की तरफ से फैयाज अहमद और मीसा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने से कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं.
शहाबुद्दीन के निधन के बाद बनाई दूरी
बता दें कि आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाई गई बैठक से विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जायसवाल नदारद दिखे. हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आज शाम लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का पुतला दहन करने वाले हैं. शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू परिवार ने जिस प्रकार दूरी बना रखी है उसके बाद से हीना शहाब के जदयू का दामन थामने की भी बात कही जा रही है.