टेकऑफ के पहले स्पाइसजेट विमान में लगी आग, 185 यात्रियों की बाल-बाल बची जान
एसपीएन, पटना : रविवार को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट विमान में टेकऑफ करने से पहले ही आग लग गई. आसमान में उड़ते प्लेन में आग लगी देख सबकी सांसें थम गईं. पायलट को आग लगने की जानकारी तुरंत हो गई थी, उसने धीरज और संयम के साथ हवा में चक्कर लगाते हुए विमान की सेफ लैंडिग करा ली और सभी यात्रियों की जान बच गई..
उड़ान भरते ही निकलने लगा धुआं
बताया जा रहा है स्पाइस जेट विमान संख्या SG723 में उस वक्त आग लग गई जब विमान फुलवारी के ऊपर उड़ान भर रहा था. विमान में 185 यात्री थे. पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही लोगों ने देखा कि प्लेन से धुआं निकल रहा है. विमान के उड़ान भरते ही उसमें तेज धमाका और आग देख फुलवारीशरीफ इलाके में हड़कंप मच गया. इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर दिया गया. उड़ते प्लेन से धुआं निकलता देख पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी का आलम पसर गया और सबकी सांसे अटक गई.
लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए
फुलवारी शरीफ के राष्ट्रीय गंज आदर्श नगर बिड़ला कॉलोनी उफरपुरा धनौत और आसपास के इलाके के लोग घरों से बाहर निकल गए. आशंका जताई जा रही है कि चिड़ियों के विमान के इंजन से टकराने की वजह से विमान के इंजन में आग लग गई. विमान काफी देर हवा में चक्कर लगाने के बाद उसकी इमर्जेन्सी लैंडिंग कराई गई. फुलवारी शरीफ का इलाका पटना एयरपोर्ट के सटा हुआ है. फुलवारी शरीफ के राष्ट्रीय गंज आदर्श नगर बिड़ला कॉलोनी उफरपुरा धनौत और आसपास के इलाके के लोग घरों से बाहर निकल गए.