तनातनी के बीच बोले धर्मेंद्र – बिहार एनडीए में ऑल इज वेल, नीतीश पूरा करेंगे कार्यकाल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में लंबी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा भी हुई. राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गयी, कहीं यह मुलाकात 'दूरी पाटने' के लिए तो नहीं है.
एसपीएन, पटना : बिहार एनडीए में ऑल इज वेल नहीं दिखाई पड़ रहा है. बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी साफ दिखाई पड़ रही है. ये खुलकर मंगलवार को तब सामने आ गया जब मॉनसून सत्र के दौरान उत्कृष्ट विधायकों पर चर्चा होनी थी और जेडीयू के सदस्य विधानसभा से नदारद थे. इसी बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार दौरे पर आए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गयी, कहीं यह मुलाकात ‘दूरी पाटने’ के लिए तो नहीं है.
एनडीए में सब कुछ है स्मूथ
धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता है. 2025 तक बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. एनडीए में कहीं कोई समस्या नहीं है. बीजेपी और जेडीयू में कोई गतिरोध नहीं है, सब कुछ स्मूथ है.एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है : वैसे इस दौरान धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जरूर कहा कि राजनीतिक दलों में कभी-कभी भिन्न मत हो जाते हैं.
सरकार चलाने का मिला है मैंडेट
हालांकि हम सभी लोग मिलकर बिहार की सेवा कर रहे हैं. सरकार चलाने का मैंडेट हमें जनता से मिला है, उसका हमलोग निर्वहन कर रहे हैं. एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है, इसका प्रमाण भी राजनीतिक मंच पर मिल चुका है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधार बिहार दौरे पर है। पटना पहुंचते ही सबसे पहले वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
जल्द होगा द्रोपदी मुर्मू का बिहार दौरा
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा एनडीए ने एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया है. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बातचीत के बाद प्रत्याशी तय किए गए थे. एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का जल्द बिहार दौरा होगा. वह एनडीए नेताओं से वोट मांगेंगी. हमें विश्वास है कि पूरा बिहार एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू को वोट देगा.
कड़ुआहट कम करने की कबायद
भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधान का यह दौरा पूरी तरह से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की आगामी बिहार यात्रा पर केंद्रित रही. हालांकि, बिहार राजग के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रधान के यात्रा का दूसरा पक्ष अग्निपथ योजना को लेकर जदयू-भाजपा नेताओं के बीच बढ़ रही कड़वाहट को भी कम करना है.