WhatsApp Icon Join on Whatsapp

जातिगत जनगणना को लेकर 27 मई को होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम नीतीश ने दी सहमति

बिहार में जातिगत जनगणना की तारीख तय करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करना होगा. जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है, जो 27 मई को होगी.

एसपीएन, पटना : बिहार में जातिगत जनगणना की तारीख तय करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करना होगा. जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है, जो 27 मई को होगी. आठ माह से बैठक का इंतजार कर रहे विपक्षी दलों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पार्टियों के नेताओं को फोन पर बैठक की जानकारी दी जा रही है.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया सुबह ही उन्हें इस संबंध में फोन आया है. कुछ दिन पहले सीएम नीतीश ने भी कहा था कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी. जातिगत जनगणना की रुपरेखा कैसी होनी चाहिए, बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं के बीच इस पर चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार के इनकार के बाद बिहार सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि जातिगत जनगणना अपने स्तर से करायेंगे.

8 महीने गुजरने के बाद भी जातिगत जनगणना को लेकर कोई बैठक बिहार में नहीं हुई उसके बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के ऊपर सीधे तौर पर हमलावर थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरी शादी भी हो चुकी है लेकिन बिहार में जातिगत जनगणना की तारीख तय करने के लिए नेता प्रतिपक्ष को पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करना होगा. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई और बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर चुका है. हर बार किसी न किसी वजह से बैठक स्थगित होती रही और इस पर खूब सियासत भी हुई. अब आखिरकार यह तय हो गया कि आगामी 27 मई को सर्वदलीय बैठक होगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button