‘जागरुकता अभियान से कम हुई मलेरिया पीड़ितों की संख्या ‘
एसपीएन, पटना : मलेरिया को जड़ से खत्म करने लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में काफी कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष जून माह में एंटी मलेरिया माह मना रहा है. उन्हांेने कहा कि एंटी मलेरिया माह के दौरान राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया संबंधी पोस्टर बनाकर, स्लोगन लिखकर और खुली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
कार्यशाला का होगा आयोजन
मंत्री ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए आमजनों को अपने घरों में तथा घर के चारों तरफ जलजमाव को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही राज्य के विभिन्न समुदायों, सभी सरकारी विद्यालयों एवं कार्यालयों में मलेरिया से रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. मलेरिया पर प्रभावी रोकथाम के लिए अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण को सुदृढ़ किया जा रहा है. इस दौरान मलेरिया पर जन-जागरुकता को बढ़ाने के लिए पंचायती राज, अन्य सरकारी विभाग एवं स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.