WhatsApp Icon Join on Whatsapp

मुजफ्फरपुर में आर्थिक अपराध इकाई के हत्थे चढ़ा फॉरेस्ट अधिकारी, आय से अधिक संपत्ति

पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर विजिलेंस की टीम ने 4 करोड़ रुपये कैश बरामद करने के बाद एक और धन कुबेर पर शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई ने मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर सुबह से आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है.

आय से 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति

छापेमारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से जो अधिकारिक जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकोट परिसंपत्ति अर्जित की है. उन्होंने अपने और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनाई. इस मामले में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है. अनुमान है कि उन्होंने अपनी आय से तकरीबन 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति बनाई है.

भ्रष्टाचार को ले जीरो टॉलरेंस नीति

बता दें कि पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर विजिलेंस की टीम ने चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. यहां से नोटों से भरे पांच बोरा, कई जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए सरकार ने धनकुबेर अधिकारी के ऊपर शिकंजा कसा है. बताया जाता है तलाशी के क्रम में जो संपत्ति मिली है, उससे आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button