WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बज गई नगर निकाय में चुनाव की डुगडुगी, सितंबर में हो सकते हैं चुनाव

एसपीएन, डेस्क : बिहार में सभी नगर निकायों में वार्ड गठन और वोटर लिस्ट का काम पूरा होने के बाद निर्वाचन आयोग गया. इस साल सितंबर-अक्टूबर तक निकाय चुनाव संपन्न हो सकते हैं.

नगर निकायों में वार्ड गठन का काम पूरा

बिहार के 230 नगर निकायों में अब तक वार्ड गठन का काम पूरा हो चुका है और बारिश के बाद राज्य में कभी भी नगर निकाय चुनाव हो सकता है. पहले चरण में 144, दूसरे में 80 और तीसरे चरण में 6 नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. पहले चरण के 134 वार्डों में वोटर लिस्ट भी तैयार हो गई है, इनमें अब पोलिंग बूथ के गठन की प्रक्रिया चल रही है. बाकी के 10 निकायों में भी 23 जुलाई तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा.

प्रकाशित होगी मतदाता सूची

दूसरे चरण के 80 नगर निकायों में वोटर लिस्ट का काम जारी है. इनकी मतदाता सूची 30 जुलाई को प्रकाशित होगी. वहीं, तीसरे चरण के 6 नगर निकायों की वोटर लिस्टें 5 अगस्त को आएंगी. मतदाता सूची जारी होने के बाद दूसरे और तीसरे चरण में पोलिंग बूथ के गठन का काम शुरू होगा. हालांकि, चौथे चरण के 9 और पांचवें चरण के 5 नगर निकायों में वार्ड गठन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में शिवहर, नालंदा और नवादा नगर परिषद शामिल है.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button