WhatsApp Icon Join on Whatsapp

हिंसक प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों पर दर्ज होगा एफआईआर, भविष्य में होगी परेशानी

एसपीएन, पटना : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में कैमूर, बक्‍सर, मुंगेर, सहरसा, छपरा,नवादा से लेकर भागलपुर तक हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की और कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी. नवादा में भाजपा विधायक पर हमला किया गया, जबकि कई जिलों में भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया गया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा हंगामा, तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कराई जा रही है वीडियोग्राफी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा सड़क पर उतरे छात्रों ने रेलवे समेत सार्वजनिक क्षेत्र के हर कार्यालयों को अपना निशाना बनाया है. यहां तक कि पुलिस पर भी पथराव किया गया. छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी जो मांग है, उसको एक मांग पत्र के जरिए सामने रखे. अगर तोड़फोड़ की गई और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया गया तो उस पर एफआइआर भी होगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. जो उपद्रवी इसमें शामिल हैं उनको भविष्य में और दिक्कत होगी.

4 साल के लिए होगी सेना में भर्ती

बता दें कि केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 4 साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती की जाएगी. हर साल 10वीं और 12वीं पास सारे 17.5 साल से 21 साल के 46 हजार युवाओं की भर्ती होगी जो अग्निवीर नाम से जाने जाएंगे. 4 साल बाद योग्यता के आधार पर 25% तक अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जाएगा. अग्निवीरों को 10.4 लाख रुपए की सेवा निधि और उस पर ब्याज मिलाकर कुल 11.71 लाख मिलेंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button