नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के साथ सपने में भी हाथ नहीं मिला सकते हैं : सुशील मोदी
नीतीश कुमार के लालू से हाथ मिलाने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि यह सपने में भी कल्पना नहीं की जा सकती है. कि नीतीश कुमार लालू यादव के साथ हाथ मिला सकते हैं.
एसपीएन, पटना :लालू यादव के यहां सीबीआई छापे के बाद बीजेपी और जेडीयू का अलग-अलग स्टैंड दिख रहा है. इसको लेकर सियासत में तरह तरह के चर्चे हैं. इस मामले पर बीजेपी गरम है तो जेडीयू नरम. जब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अब उसके बारे में क्या कहना है, जो कर रहा है वही ना बताएगा, उसके बारे में हमलोगों को क्या पता.
नौकरी के बदले जमीन लिखवाई गई
वहीं सुशील मोदी बोले- “मैं नहीं समझता कि मुख्यमंत्री का जो बयान है वह कोई नरम है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा ललन सिंह, शिवानंद तिवारी, शरद यादव 23 अगस्त 2008 को मनमोहन सिंह से मिलने गए थे और कहा था कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाई जा रही है. इन्हीं लोगों ने दरखास्त दी थी, उन्हीं सब पर जांच हो रही होगी. नीतीश कुमार के लालू से हाथ मिलाने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि यह सपने में भी कल्पना नहीं की जा सकती है कि नीतीश कुमार लालू यादव के साथ हाथ मिला सकते हैं.
नीतीश नहीं बनेंगे पीएम उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत संभल कर बोलते हैं. बहुत नाप तोल कर शब्दों का प्रयोग करते हैं, इसलिए कोई नरमी का सवाल ही नहीं पैदा होता है. जब सीबीआई ने छापा मारा तो बिना बिहार पुलिस के सहयोग के छापा तो नहीं मारा होगा. बिहार पुलिस ने पूरा सहयोग किया. नीतीश कुमार को भी जानकारी मिली होगी. दूर-दूर तक नहीं लगता कि नीतीश कुमार कभी पीएम का उम्मीदवार बन कर नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे. यह सब ख्याली पुलाव है और ऐसा ना होने जा रहा है ना उनकी मन में कुछ है.