बिहार में 5 कुख्यात नक्सलियों ने हथियार के साथ किया सरेंडर, टूटेगी उग्रवाद की कमर
एसपीएन, पटना : बिहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों के लगातार दबिश के कारण जोनल कमांडर बालेश्वर कोड़ा के साथ हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा ने हथियार के साथ सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सली जमुई, लखीसराय और मुंगेर जिला के जंगली इलाके में सक्रिय थे. इनके अलावा नागेश्वर कोड़ा और 2 अन्य माओवादियों ने भी अपनी हथियार डाले हैं.
दबाव के चलते किया सरेंडर
पांच नक्सलियों का एक साथ समर्पण करना नक्सल विरोधी अभियानों के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों की ओर से लगातार दी जा रही दबिश से बने दबाव के चलते नक्सलियों ने सरेंडर किया है. से मिली जानकारी के अनुसार, बरहट थाना इलाके के चौरमारा जंगल के पुलिस कैंप में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. गिरफ्तार नक्सली बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा पर जमुई, लखीसराय, मुंगेर के अलग अलग थानों में दर्ज़नों अपराधिक मामले दर्ज हैं. बालेश्वर कोड़ा इस क्षेत्र से लेवी वसूली करता था.
पुलिस की मिली बड़ी सफलता
दरअसल आठ जून की रात गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मतलु तुरी को मार गिराया था. मारे गए नक्सली के पास से एक इंसास रायफल और भारी मात्रा में गोली और डेटोनेटर बरामद हुआ है. पुलिस को एरिया कमांडर पिंटू राणा के दस्ता के होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद गिधेश्वर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. अब इनके आत्मसमर्पण से पुलिस को नक्सली गतिविधि और उसके संगठन के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है.