राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला भागलपुर के खंजरपुर से गिरफ्तर, आतंकी संगठनों से सम्बन्ध की आशंका
यूपी पुलिस और बिहार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी खंजरपुर के मस्जिद गली के रहने वाले महरूम हाजी जोहर अंसारी के पुत्र मोहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी के आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के मोहम्मद आमिर से संपर्क की बात सामने आई है.
भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस और भागलपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल यूपी पुलिस और बिहार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी खंजरपुर के मस्जिद गली के रहने वाले महरूम हाजी जोहर अंसारी के पुत्र मोहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी के आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के मोहम्मद आमिर से संपर्क की बात सामने आई है.
हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं, अब इस मंदिर को बम से उड़ाना ही होगा।
जानकारी के अनुसार जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी. वह भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी के आतंकी संगठन से जुड़े होने को लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम आरोपी को देर रात ही अपने साथ अयोध्या ले गई. दरअसल अयोध्या स्थित राम मंदिर को उड़ाने सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भागलपुर के बड़ी खंजरपुर के मस्जिद गली के रहने वाले महरूम हाजी जोहर अंसारी के पुत्र मोहम्मद मकसूद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अयोध्या लेकर आई पुलिस
यूपी पुलिस की टीम आरोपी को अपने साथ अयोध्या ले गई है। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि अंसारी अयोध्या के किसी मामले में अभियुक्त था जिसे गिरफ्तार कर अयोध्या पुलिस अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल से पता चला कि वह पिछले कई दिनों से देश विरोधी पोस्ट शेयर कर रहा था
राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि 22 अगस्त को धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस काम में पुलिस की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मकसूद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए अयोध्या के राम जन्म भूमि थाना के पुलिस उप निरीक्षक विवेक गुप्ता के नेतृत्व में टीम भागलपुर पहुंची । इसी साल जून में राम मंदिर उड़ाने की धमकी से संबंधित ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए मकसूद के मोबाइल का इस्तेमाल होने का आरोप है। जांच में पता चलने पर यूपी पुलिस उसकी तलाश में भागलपुर पहुंची। ऑडियो में यह कहते सुना गया था कि मस्जिद हटाकर राम मंदिर बनाया गया है। हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं, अब इस मंदिर को बम से उड़ाना ही होगा। ऑडियो में आवाज किसकी है इसको लेकर यूपी पुलिस जांच कर रही है।
आतंकी संगठनों से सम्बन्ध की आशंका
पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया है। इन्हीं में से एक मोबाइल से फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स के पीछे जून महीने से ही पड़ी थी। वैज्ञानिक और तकनीकि जांच में पता चला कि धमकी देने वाला भागलपुर का है।
कॉल ट्रैस करके यूपी पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को ही यूपी पुलिस भागलपुर आई थी और बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से मकसूद अंसारी को पकड़ा। शनिवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस उसे अपने साथ यूपी ले जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार मकसूद अंसारी का किसी बड़े गिरोह या संगठन से ताल्लूक है या नहीं।