सीएम सोरेन के प्रतिनिधि पर इडी का शिकंजा, टेंडर घोटले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी
एसपीएन, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर प्रर्वतन निदेशालय का छापा पड़ा है. टेंडर घोटाले को लेकर साहिबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी जारी है.
अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सुबह 5 बजे से ही पंकज मिश्रा के अलग-अलग ठिकानों छापेमारी कर रही है. पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का रेड पड़ी है. भाजपा बार-बार आरोप लगाती रही है कि संथाल में स्टोन माइंस का पूरा कारोबार पंकज मिश्रा हैंडल करते हैं.
खनन आवंटन मामले में आज सुनवाई
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी तथा करीबियों के नाम खनन पट्टा आवंटित करने एवं फर्जी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के मंगलवार को उपलब्ध न होने से उसकी सुनवाई स्थगित हो गयी और अब उसकी सुनवाई आज यानी आठ जुलाई को होगी.
अदालत को गुमराह किया गया
प्रार्थी शिवशंकर शर्मा ने दो याचिकाएं दायर की हैं. उच्च न्यायालय में इन दोनों याचिकाओं में प्रार्थी की ओर से दलील पूरी कर ली गयी है. इस बीच सरकार ने एक हस्तक्षेप याचिका दायर कर कहा है कि प्रार्थी शिवशंकर शर्मा ने जो भी आरोप लगाए हैं वे गलत और बेबुनियाद हैं. प्रार्थी की ओर से एक भी साक्ष्य नहीं दिया गया है. अधूरी जानकारी देकर उच्च न्यायालय को गुमराह किया गया है.
जारी होगा कारण बताओ नोटिस
जारी होगा कारण बताओ नोटिस
राज्य सरकार की ओर से आज उच्च न्यायालय में शर्मा के खिलाफ अपराध प्रकिया संहिता की धारा 340 के तहत गलत हलफनामा देकर अदालत को भ्रमित करने के आरोप वाली याचिका दाखिल की गयी. पंचायती राज विभाग के अनुसार अगर संबंधित प्रतिनिधि अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा समय पर उपलब्ध नहीं करा पाते हैं तो उन्हें पहला कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे.