आज पीएम मोदी की बाबा से होगी मुलाकात, झारखंड में होगी सौगात की बरसात

 

एसपीएन, देवघर :  देश को आज एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रहा है, जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. झारखंड से पीएम मोदी सीधे पटना पहुंचेंगे. यहां PM मोदी शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां पीएम समापन समारोह को संबोधित भी करेंगे. शाम को बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे. यहां विधानसभा परिसर निर्माण के सौ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

आज देवघर पहुंच रहे पीएम मोदी के करीब चार घंटे तक शहर में रुकने का कार्यक्रम है. अपने इस संक्षिप्त देवघर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के दौरान रांची रेलवे स्टेशन परियोजना, देवघर एम्स का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री को देवघर में 16 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना है.

रोड-शो करते पहुचेंगे बाबा का दरवार

लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री देवघर में रोड शो और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर देवघर के लोगों में जबरदस्त उत्साह  है. पीएम मोदी के देवघर दौरे से एक दिन पहले देवघर के लोगों ने दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने घर और सार्वजनिक स्थलों पर दीपक जलाए. प्रधानमंत्री रोड-शो करते हुए 2:40 बजे बाबा मंदिर पहुंचेंगे.

आसान होगी बाबाधाम की यात्रा

पूजा के बाद फिर रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज पहुंचेगे. यहां एक सम्मान समारोह में भाग लेंगे व जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया पवित्र श्रावण मास से ठीक पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा. एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी.

अकेले गर्भगृह में जाएंगे पीएम

बाबा मंदिर में प्रधानमंत्री अकेले गर्भगृह में जाएंगे. यहां सरदार पंडा गुलाब नन्द ओझा व अपने पुरोहित शिवशंकर नरौने की उपस्थिति में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंच पूजा करने वाले पहले पीएम होंगे. हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति रहते हुए प्रणव बाबा मंदिर में हाजिरी लगा चुके हैं. वहीं वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी देवघर में पूजा कर चुके हैं.

 

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button