बिहार में अग्निपथ योजना के तहत आज से परीक्षा शुरू, सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एसपीएन डेस्क : केन्द्र की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए आज यानी रविवार से परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

35 हजार अग्निवीरों की भर्ती

देशभर में अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना में 3500 की भर्ती के लिए 749899 आवेदन आए हैं. परीक्षार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव रूप में प्रश्न पूछे जाएंगे और हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रश्न होंगे. अभ्यर्थी परीक्षा में नीला या काला पेन ला सकते हैं और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो और ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अवांछित वस्तु प्रतिबंधित है.

बिहार में 26 परीक्षा केन्द्र

इस परीक्षा को लेकर के बिहार में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र पटना में बने हैं, यहां इनकी संख्या 13 है. पटना के बेऊर, खगौल, दानापुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग जैसे इलाके में जहां डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर है वहां परीक्षा का सेंटर बना है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 7:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी.

तीन पालियों में होगी परीक्षा

तीन पालियों की परीक्षा में कुल 190 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा होगी. फेज 2 परीक्षा में सफल होंने के बाद फिजिकल फिटनेस, दौड़, पुशअप, सीटअप और स्क्वाट्स करना होगा. मेडिकल टेस्ट के आधार पर अंतरिम सूची 1 दिसंबर 2022 तक तैयार की जाएगी.

पटना में हैं 13 परीक्षा केंद्र

परीक्षा को लेकर 5 जिलों में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पटना में 13, छपरा और गया में 4-4, मुजफ्फरपुर में तीन और भागलपुर में दो परीक्षा केंद्र हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अलर्ट किया है. एग्जाम के दौरान रेलवे प्रॉपर्टी और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

पुलिस को आशंका है कि अग्निवीर एग्जाम के दौरान कुछ छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ेगी तो अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी की गई है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button