भागलपुर में सीटीएस गेट के पास ब्लास्ट, विस्फोट के बाद पुलिस में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और ललमटिया थाना और नाथनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मौके पर डॉग स्कॉयड ​​​​को भी बुलाया गया.

एसपीएन डेस्क :  भागलपुर के नाथनगर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के गेट के पास शुक्रवार की शाम ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पानी पहुंचाने आया एक कर्मचारी बाल-बाल बचा. पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के गेट पर हुए ब्लास्ट के बाद आस-पास के लोग दहशत में आ गए. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष और स्पलिंटर बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है.

विस्फोट क्वार्टर के पास

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के कैंपस के गेट पर पीने की पानी पहुंचाने के लिए ऑटो लेकर पानी वाले का स्टॉफ पहुंचा था. यहां पानी वाला जैसे ही ऑटो लेकर गेट के अंदर घुसा वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हुआ. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. गनीमत ये रही है कि धमाके में किसी को कुछ नहीं हुआ है. ब्लास्ट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के फैमिली क्वाटर गेट के पास हुआ है.

पटाखा या हल्का बम

इसके बाद वहा मौजूद लोग दहशत में आ गए. मामला सामने आने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा है कि ट्रेनिंग सेंटर में पानी की जार लोड ऑटो के नीचे हल्का विस्फोट हुआ है. एसपी ने कहा कि यह कोई पटाखा या छोटा बम रहा होगा. एफएसएल और बम डिस्पोजल दस्ता इसकी जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में ज्यादा बताया जा सकेगा.

ब्लास्ट में की हुई थी मौत

इससे पहले भी भागलपुर के नाथनगर के ट्रेनिंग सेंटर में चार नकली बम मिला था. यहां चार नकली बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी, जबकि भागलपुर के काजवली चक इलाके में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई थी. यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया था. तब विस्फोट की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी.

बम ब्लास्ट में बच्चे की मौत

भागलपुर में आए दिन कई इलाकों से टिफिन बम बरामद किया जाता रहा है. यहां टिफिन बम फटने से दो बच्चे की मौत हो गई थी. जबकि नाथनगर स्टेशन के पास कूड़े में हुए ब्लास्ट के बाद कचड़ा बीनने वाले एक शख्स की मौत हो गई थी. बता दें कि गत 8 अप्रैल को भी सीटीएस परिसर के अंदर चार बमनुमा वस्तुएं मिली थीं. हालांकि जांच में उसके अंदर सिर्फ कांटी ही मिली थी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button