बाबा के दरवार में हाजिरी लगाने वाले पहले पीएम मोदी, देवघर वासियों को मिलेगा प्रसाद

एसपीएन, देवघर : वैसे तो बाबा बैद्यनाथ के दरबार में आये दिन नेता, अभिनेता और उच्च अधिकारी हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. लेकिन आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री ने बाबा के दरवार में हाजिरी नहीं लगाई है. बाबा मंदिर में पूजा करने वाले पहले पीएम होंगे. 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करेंगे.

चुनावी सभा में आए इंदिरा व राजीव

इससे पहले राजीव गांधी और इंदिरा गांधी यहां आ चुके हैं लेकिन उन्होंने यहां चुनावी सभा तो की पर वह बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने नहीं पहुंचे. पीएम मोदी के मंदिर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होगा और उनका शंखनाद के साथ भव्य स्वागत की भी तैयारी है. इसके लिए पीएमओ को जानकारी भेजी गई है. जहां से सहमति मिलने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार और झारखंड का दौरा तय है. इस दौरे में प्रधानमंत्री जहां बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे.

इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान

प्रधानमंत्री झारखंड की बाबा नगरी देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे. इसी दिन यहां से इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भी भरेगी. देवघर से कोलकाता के लिए 76 सीटों वाली पहली इंडिगो फ्लाइट रवाना होगी. रांची के बाद देवघर झारखंड का दूसरा शहर और संताल परगना का पहला हवाई अड्‌डा होगा जहां से अब विमान सेवा का लाभ लोगों को मिलेगा.

सांसद के सहयोग से सपना पूरा

गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दूबे के अथक प्रयास से यह कार्य संपन्न हो पाया. बता दें इसके पहले भी सांसद अपने क्षेत्र के लोगों के लिए यहां एम्स की सौगात दे चुके है. यहां से उड़नेवाली पहली फ्लाइट को वाटर सैल्यूट देने की भी तैयारी एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा की जा रही है. पहले दिन यात्रा करनेवाले यात्रियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर इंडिगो के कर्मचारी स्वागत भी करेंगे.

रोशनी में नहाएगा बाबा नगरी

पीएम मोदी के देवघर आगमन से एक दिन पहले 11 जुलाई की शाम बाबा की नगर दीयों की रौशनी से जगमगा उठेगी. इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पहले अपने घर के बाहर कम से कम एक दीया पीएम के स्वागत में जरूर जलाएं. इसके साथ ही देवघर में एक लाख दीये टावर चौक से वीआईपी चौक तक जलाए जाएंगे.

पीएम योजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी यहां केवल देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं करेंगे. बल्कि इस क्षेत्र के लिए कई और योजनाओं की सौगात उनके पिटारे से निकलेगी. पीएम यहां से दुमका के लोगों को एलपीजी गैस पाइपलाइन की भी सौगात देंगे. इसे साथ ही एलपीजी बॉटलिंग प्रोजेक्ट्स के साथ 10-12 और योजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button