WhatsApp Icon Join on Whatsapp

राहुल के बाद जयराम रमेश ने एनएसए डोभाल के बेटे से अदालत में मांगी माफी

नई दिल्ली, एसपीएन। सुप्रीम कोर्ट में राहुल के माफीनाफे के बाद दिग्गज कांग्रेसी जयराम रमेश ने भी अपने बयानों को लेकर एनएसए डोभल के बेटे विवेक डोभाल से अदालत में माफी मांगी है. 17 जनवरी 2019 को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विवेक डोभाल और उनके परिवार और साथ ही उनकी कंपनियों पर आरोप लगाते हुए उसकी तुलना डी कंपनी के साथ कर दी थी. विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के खिलाफ उनके खिलाफ एक बयान और लेख के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

बिजनेस को लेकर कही बातों को लेकर मांगी माफी

जयराम रमेश ने अपने जबाव में लिखा विवेक डोभाल और उनके पिता को लेकर जो कुछ भी उन्होंने कहा वो क्षणिक उत्तेजना में कहा था और उस वक्त चुनाव का भी वक़्त था, लिहाजा विवेक डोभाल उनके परिवार और उनके बिजनेस को लेकर कही गई बातों पर उनसे माफी मांगते हैं. जयराम रमेश ने विवेक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपत्तिजनक आरोप लगाए थे.

चुनावी गर्मी के माहौल में लगाया आरोप

जयराम रमेश ने अपने माफीनामे में कहा, मैंने विवेक डोभाल के खिलाफ बयान दिया और चुनावी गर्मी के माहौल में आकर गुस्से में कई आरोप लगाए मुझे इसका सत्यापन करना चाहिए था.’ विवेक डोभाल ने जयराम रमेश का माफीनामा मंजूर कर लिया है और इस केस को बंद करने के लिए तैयार हो गए हैं. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल मंगलवार को इस मामले में सुनवाई कर सकते हैं.

डी कंपनी से की थी परिवार की तुलना

द कारवां नाम की एक वेब मैग्जीन ने अजीत डोभाल और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल केमैन आइलैंड में हेज फंड चलाते हैं. यह हेज फंड 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के महज 13 दिन बाद पंजीकृत किया गया था. विवेक डोभाल और उनके परिवार और साथ ही उनके कंपनियों पर आरोप लगाते हुए उसकी तुलना डी कंपनी के साथ कर दी थी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button