हाटे बजारे एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, फायरिंग करते फरार हुए अपराधी

नवगछिया: नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच मधेपुरा के व्यवसायी से अपराधी 2 करोड़ मूल्य के सोने की लूट कर फरार हो गए. घटना कटिहार बरौना रेल खंड पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में हुई है.
सियालदह से लेकर आ रहे थे सोना
बताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गये. लूट की घटना को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. व्यवसासी 2 किलो से ज्यादा का सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे.
रेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. स्वर्ण कारोबारी पारस मणि मधेपुरा का रहने वाला है। इधर, लूट की इस बड़ी घटना के बाद रेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है.
Facebook Comments Box