बिहार में बवाल से रेलवे को 226 करोड़ का नुकसान, 50 बोगी 7 इंजन आग के हवाले

एसपीएन, पटना : सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार के कई जिले धधक रहे हैं. देशभर के युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है . योजना के खिलाफ छात्र और प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. अब तक कई ट्रेनों को फूंका जा चुका है. बिहिया में रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से तीन लाख रुपए लूट लिए. प्रदर्शनकारियों की वजह से दानापुर रेल मंडल को अभी तक 226 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
नालंदा में फूंकी ट्रेन की चार बोगियां
नालंदा में ट्रेन की चार बोगियों को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया. जीआरपी में भी प्रदर्शकारियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पूरे बिहार में जिस तरह से अग्निपथ योजना को लेकर हंगामे के बाद पटना जंक्शन पर सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है. अब तक 50 बोगियों को आग के हवाले किया जा चुका है जबकि, 7 इंजन को भी जलाया गया है.
पटना स्टेशन पर यात्री परेशान
लेकिन बिहार इस बवाल से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राजधानी पटना से लेकर सुपौल तक कई जिलों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही है, कुछ यात्री तो सुबह से ही आए हुए हैं और ट्रेन सेवा के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.