WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अर्पिता के घर 75 करोड़ की संपत्ति, बीजेपी बोली-मंत्री के करीबी का बांग्लादेश कनेक्शन

एसपीएन, कोलकाता :  पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के फ्लैट से 21 रुपए नगद जब्त किये गए हैं. ईडी ने उन रुपयों को ले जाने के लिए ट्रक में 40 ट्रंक लाया है, जिनमें भर कर जब्त कैश ले जाया जाएगा.

विदेशी मुद्रा, ज्वैलरी व कागजात जब्त

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी के आवास से करोड़ों रुपये मिलने के बाद बंगाल का राजनीति में भूचाल आ गया है. ईडी सूत्रों के अनुसार अभी तक अर्पिता घोष के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये पाये हैं. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा, सोने की ज्वैलरी और जमीन के कागजात जब्त किये गये हैं.

कैश ले जाने के लिए लाए 40 ट्रंक

अर्पिता चटर्जी के फ्लैट में पाये गए रुपयों को ले जाने के लिए उनके फ्लैट के पास एक ट्रक लाया गया है. उस ट्रक में एसबीआई की ओर से 40 ट्रंक भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है मंत्री के करीबियों का बांग्लादेश कनेक्शन भी मिला है.

150 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई

दिलीप घोष ने कहा यह मात्र छोटा सा हिस्सा है. तृणमूल कांग्रेस के एक जिलाध्यक्ष और बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के सुरक्षाकर्मी के पास से 150 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. मंत्री के करीबियों के पास से उससे अधिक संपत्ति जब्त की जाएगी. मंत्री के करीबी महिला के 8 फ्लैट मिले हैं. 21 करोड़ रुपए जब्त किए गये हैं.

चार करोड़ की है पार्षद की गाड़ी

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि 21 जुलाई की सभा से ममता बनर्जी ने कहा कि उनके सांसद रिक्सा से जाएंगे, लेकिन टीएमसी का पार्षद चार करोड़ की गाड़ी पर चढ़ता है. टीएमसी कह रही कि अर्पिता मुखर्जी के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है. पश्चिम बंगाल के लोग भ्रष्टाचारी मंत्री, नेता, विधायक से मुक्ति चाहते हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button