WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बोचहा के बादशाह, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे रमई राम का निधन

एसपीएन, पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे रमई राम का गुरुवार को निधन हो गया. रमई राम कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रमई राम ने बोचहा से 9 बार विधायकी का चुनाव जीता था.

लंबे समय तक सरकार में मंत्री रहे

उन्हें बोचहां का बादशाह कहा जाता था. रमई राम ने यहां से तीन बार आरजेडी. एक बार जेडीयू. दो बार जनता दल और तीन बार दूसरी पार्टियों के टिकट पर चुनाव जीता था. वह बिहार सरकार में लंबे समय तक मंत्री भी रहे थे. वे भूमि सुधार और राजस्व के अलावा परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं

दो बार करना पड़ा हार का सामना

2015 में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था. फिर उन्हें वीआईपी के मुसाफिर पासवान ने भी पटखनी दी थी. इसके बाद रमई राम ने राजनीति में अपनी बेटी को आगे किया और 2022 बोचहा उपचुनाव में बेटी को वीआईपी के टिकट पर मैदान में उतारा था. जिसमें उनकी बेटी को भी हार का सामना करना पड़ा था.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

रमई राम के निधन के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. उन्हें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ भी राजनीति की थी, रमई राम के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने मेरे मंत्रिमंडल सहयोगी के रूप में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था.

दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button