मूर्ति पर बीजेपी का हल्ला बोल, राबड़ी पर सीधा वार, बोल कर चौतरफा घिरे तेजस्वी
संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा तेजस्वी ने अपने परिवार में अनुभवी नेताओं की अनदेखी कर एक अशिक्षित गृहिणी को सीएम बनाते देखा है.

एसपीएन, पटना : राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणी की थी उसकी अनुगंज रह रह कर सुनाई पड़ रही है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी हो या प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल अपने अपने हिसाब से निशाना साध रहे हैं.
हो रहे हैं निजी हमले
इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का उदाहरण देते हुए तंज कसा है. उन्होंने साल 1990 में चारा घोटाले में नाम आने पर लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री पद छोड़ने एक अशिक्षित गृहिणी को पार्टी में अनेक अनुभवी नेताओं की अनदेखी कर सर्वोच्च पद पर बैठते हुए तेजस्वी ने देखा है.
सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा जिन्हें राजनीति विरासत में मिली वे भला संघर्ष के बारे में क्या जाने. ठीक से पढ़ाई न करने वाले भला राष्ट्रपति पद का महत्व क्या समझेंगे. राजद सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकती रही. मुर्मू का विरोध करने वाले रांग साइड पर हैं. जिन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब मिल चुका हो उसे महज मूर्ति मान लेना यह घनघोर अशिक्षा ही है.
हमने कभी नहीं सुना
बता दें कि, तेजस्वी यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर द्रोपदी मुर्मू पर तंज कसते हुए कहा था राष्ट्रपति भवन में हमें कोई मूर्ति तो नहीं चाहिए. आपने विपक्ष की ओर से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हमेशा सुना होगा लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को हमने कभी नहीं सुना है. वे जब से एनडीए की उम्मीदवार बनी हैं उन्होंने अभी तक एक भी प्रेस वार्ता तक नहीं की है.