उपराष्ट्रपति चुनाव का ऐलान, 6 अगस्त को होगी वोटिंग, मतदान के दिन ही वोटों की गिनती

एसपीएन, डेस्क :  देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी. उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होगा.

18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध रूप से नहीं हुआ तो मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है.

10 अगस्त को खत्म होगा कार्यालय

उप राष्ट्रपति पद पर वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को खत्म हो रहा है. संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, उप राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के पहले इस पद के लिए निर्वाचन कराया जाना आवश्यक है. बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय औऱ अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया.

एक बार फिर मिल सकता है मौका

दरअसल राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुटे देश के लिए ये दोनों चुनाव बेहद अहम हैं. राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही उप राष्ट्रपति चुनाव भी मोदी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रहेगा. इस बीच 6 अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व अब राजनीतिक दल नए सियासी समीकरण तय करने में भी जुट जाएंगे. संभव है कि भाजपा वेंकैया नायडू एक बार और मौका दे और फिर से उम्मीदवार के रूप में पेश करे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button