एक दिन पहले आरसीपी ने दिया अपना इस्तीफा, नकवी भी आउट ऑफ कैबिनेट

एसपीएन डेस्क, नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बाद आरसीपी सिंह ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. नकवी, आरसीपी सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
प्रधानमंत्री ने की सराहना
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह के योगदान की सराहना की थी. आरसीपी सिंह का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है.इसके बाद से उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं.
जारी है अटकलों का दौर
आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में नकवी के साथ-साथ आरसीपी सिंह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं का काम सराहनीय है. आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. पार्टी के कोटे से मंत्री होने के बावजूद जद (यू) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें राज्यसभा का टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं.