WhatsApp Icon Join on Whatsapp

धर्मेंद्र के जाते ही बाेले उपेंद्र – बिहार में एनडीए को रहना है तो नीतीश कुमार कहना होगा

एसपीएन, पटना : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की नसीहत के बाद बीजेपी नेताओं ने जदयू के खिलाफ बयान देने से परहेज कर लिया है लेकिन अब जदयू ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में खेला होने के बाद अब बिहार को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

2025 तक रहेंगे सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर बीजेपी नेता अक्सर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम नीतीश कुमार की हुई मुलाकात के बाद अब दृश्य बदल गया और बीजेपी की तरफ से हमले बंद कर दिए गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कर दिया था कि 2025 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वही मुख्यमंत्री भी रहेंगे.

गलतफहमी में ना रहें कोई नेता

इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है किसी भी नेता के मन में गलतफहमी न हो. नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. जब से एनडीए की शुरुआत हुई तब से नीतीश कुमार ही चेहरा हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी गलतफहमी में जीता है तो वैसे लोगों से मेरा आग्रह है कि गलतफहमी में ना रहें.

बिहार में नहीं होगा महाराष्ट्र का खेल

कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार दोनों बिल्कुल अलग है. महाराष्ट्र में जिस धारणा को लेकर बीजेपी चल रही है कमोवेश उसी आइडियोलॉजी पर शिव सेना है. बीजेपी की जो कोशिश है एक धारणा वाली दो पार्टी नहीं रहे तो इस कोशिश के साथ ही महाराष्ट्र में यह हुआ है. बिहार में हम एनडीए के पात्र जरूर हैं लेकिन बीजेपी और जेडीयू की धारणा बिल्कुल अलग है.

बीजेपी और जदयू में तल्खी

आपको बता दें कि नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार सवाल उठाते रहे हैं. नीतिगत मुद्दों पर आलोचना भी करते हैं. उपेंद्र कुशवाहा और संजय जायसवाल के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. अग्निपथ योजना को लेकर भी दोनों के बीच खुलकर जुबानी जंग हुई थी. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बीजेपी और जदयू की तल्खी सतह पर आ चुकी है.

एनडीए इज नीतीश कुमार

किसी को भी कोई गलतफहमी है तो मन से निकाल दें. अगर एनडीए को आगे बिहार में रहना है तो नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा रहेंगे. सीधी बात है एनडीए इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज एनडीए इन बिहार.”
उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button