नीतीश ने सोनिया-राहुल से की बात, समर्थन पर जताया आभार, जल्द होगी मुलाकात
एसपीएन, पटना : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात की और समर्थन के लिए उनका आभार जताया. सूत्रों ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली आने पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. सर्वसम्मति से महागठबंधन का नेता चुने जाने पर उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया.
जेडीयू को खत्म करने की साजिश
जेडीयू की गठबंधन सहयोगी रही बीजेपी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक वह साथ रहे, उन्होंने गठबंधन का धर्म निभाया. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद हमने फैसला लिया. सभी नेताओं की इच्छा थी कि हम एनडीए गठबंधन से अलग हों. उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया.
164 विधायकों की सौंपी सूची
नीतीश कुमार आज दोपहर 2 बजे फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दो बार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. पहली बार में नीतीश कुमार ने एनडीए के सीएम के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा. वहीं दूसरी बार राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों की एक सूची सौंपी है.
एक दूसरे पर कर रहे हमला
बता दें कि बिहार में विधानसभा सीटों की संख्या 242 है, जिसमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. नीतीश के एनडीए छोड़ने के बाद पी चिदंबरम ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और राज्य में विपक्षी दलों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के नीतीश कुमार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का अनादर किया है.