राउत के बयान पर एकनाथ का पलटवार, बोले-शिवसेना को बचाने के लिए दे देंगे अपनी जान
एसपीएन डेस्क : राउत और पवार के बयान के बाद शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा बाल ठाकरे की पार्टी दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले का कभी समर्थन नहीं कर सकती है. उन्हें बाल ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं है.
शिंदे का शरद पवार पर सीधा वार
शिंदे द्वारा रविवार की रात किये गये ट्वीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के स्पष्ट संदर्भ में हैं, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से जुड़े धनशोधन मामले में जेल में हैं. शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई बम धमाकों को अंजाम देकर निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला?
बचाएंगे बाल ठाकरे की विचारधारा
इसका विरोध करने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं. यदि यह कदम हमें मौत के कगार पर भी ले जाता है, तो हमें इसकी परवाह नहीं है. एक अन्य ट्वीट में, शिवसेना के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर वे शिवसेना और बाल ठाकरे की विचारधारा को बचाते हुए मर जाते हैं तो वे खुद को भाग्यशाली मानेंगे. ये सवाल शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने उठाए हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने ‘मी शिवसैनिक’ का हैशटैग भी जोडा है.
संजय राउत ने की थी भैंसों से तुलना
संजय राउत ने मुंबई की दहिसर रैली में रविवार को कहा था, ‘ 40 विधायकों की जिंदा लाशें गुवाहाटी से आएंगी. उन्हें सीधे शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. गुवाहाटी में एक मंदिर है. इस मंदिर में भैंसों की बलि दी जाती है. हमने यहां से 40 भैंसे भेज दिए हैं.’ संजय राउत के इसी विवादास्पद बयान के जवाब में एकनाथ शिंदे ने यह ट्वीट किया है. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, डिप्टी स्पीकर के नोटिस को दी चुनौती; सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई