WhatsApp Icon Join on Whatsapp

राहुल की ‘ना’ के बाद पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस, प्रियंका या गहलोत पर विचार

2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब कांग्रेस के सदस्यों की अपील ठुकराते हुए वो अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व संकट सालों से बरकरार है और लगातार चुनावी हार के बाद कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.

 

नई दिल्ली, एसपी नेटवर्क: ‘कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा?’चुनावी साल में भी इस पर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पायी है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के लिए राजी नहीं हैं. उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें भी विफल साबित हुई हैं.

सोनिया का अध्यक्ष बनने से इनकार

वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी स्वास्थ्य कारणों से फिर से अध्यक्ष बनने से इनकार किया है. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद 137 साल पुरानी पार्टी के अधिकांश सदस्य इस पद के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ देख रहे हैं. उनका मानना है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य पार्टी को बेहतर चला सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश की प्रभारी के तौर पर उनका प्रदर्शन भी कई लोगों के दिमाग में है.
सूत्रों की मानें तो पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

राहुल की कोई दिलचस्पी नहीं

इसका मतलब है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गैर-गांधी नेता होने की संभावना है. आम सहमति के अभाव में शनिवार से शुरू होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि पार्टी ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. कांग्रेस के दिग्गज नेता भक्त चरण दास ने  कहा, “हां, उन्होंने (राहुल गांधी) कहा है कि उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हम उस पर काम कर रहे हैं और उनसे पदभार संभालने का अनुरोध कर रहे हैं.

कांग्रेस करेगी भारत जोड़ो यात्रा ‘

उन्हें हमें बताना होगा कि यह पद कैसे भरा जाएगा.” राहुल गांधी ने हालांकि, सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व करना जारी रखा है. वह सितंबर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हां, हम एक रैली का आयोजन कर रहे हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं. हम अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.”

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button