WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अखिलेश यादव किए गए नजरबंद, घर के बाहर की बैरीकेडिंग, सपा कार्यकर्ताओं को जाने से रोका गया

लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सपा के कुछ नेताओं को हिरासत में लेकर लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है.

 


एसपीएन, लखनऊ। कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ते ही राजनीतिक दलों ने भी अपने अपने मोर्चे खोल दिए हैं. उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन के जरिए अपनी खोई जमीन तालाशने निकले अखिलेश ने खुद मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसी घेराबंदी की है कि अभी तक सपा की ये किसान यात्रा शुरू नहीं हो सकी है.

लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस तैनात

अखिलेश यादव के घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी है. घर से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक घेराबंदी कर पुलिस गश्त जारी है और कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है. लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सपा के कुछ नेताओं को हिरासत में लेकर लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है.

घर से लेकर सपा का दफ्तर छावनी में तब्दील

लखनऊ की विक्रमादित्य रोड जहां समाजवादी पार्टी का दफ्तर है, छावनी में बदल दिया गया है. अखिलेश यादव को लखनऊ से कन्नौज जाना है, जहां वे किसान यात्रा में हिस्सा लेंगे. समाजवादी पार्टी किसानों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का ऐलान भी कर चुकी है. किसी को भी आने-दाने की इजाजत नहीं है. पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और वाटर कैनन लिए खड़ी है.

कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा

समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशू मलिक को हिरासत में ले लिया गया लिया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोक रही है, ये अघोषित आपातकाल है. किसान यात्रा से पहले अखिलेश ट्वीटर पर लिखा, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा, ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा… ‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों! #नहीं_चाहिए_भाजपा’

हर जिले में सपा निकालेगी किसान यात्रा

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अताउर्रहमान ने बताया कि किसान यात्रा के जरिए हमारी पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में किसानों को जागरुक करेगी. सपा नए कृषि कानूनों के खिलाफ सूबे के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी. पुलिस ने लखनऊ स्थित अखिलेश के आवास को चारों तरफ से बैरिकेड कर उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button