बेनतीजा रही किसान नेताओं के साथ अमित शाह की बातचीत, सरकार से आज नहीं होगी बैठक
नई दिल्ली, एसपीएन। कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान प्रतिनिधियों में अबतक कोई बात नहीं बन पाई है। इस बीच मंगलवार किसान प्रतिनिधियों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक भी बेतनजीता रही है. इस बैठक में भी किसान जहां कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े रहे वहीं सरकार इसे वापस लेने के लिए तैयार नहीं दिखी.
कृषि कानूनों को रद्द करने को तैयार नहीं सरकार
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान प्रतिनिधियों की आज होने वाली छठे दौर की बैठक भी टल गई है. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने को तैयार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा वे बुधवार को सरकार के साथ होनेवाली छठे दौर की वार्ता में शामिल नहीं होंगे.
बीच का कोई रास्ता नहीं, निरस्त हो तीनों कानून
मीटिंग के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा कि विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच अब कोई बैठक नहीं होगी. हनन मुला ने कहा कि सरकार आज किसान नेताओं को सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में प्रस्ताव देगी. किसान नेता बैठक में रणनीति तय करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा और हम तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है.
13 किसान नेताओं से गृह मंत्री ने की बात
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को किसानों के भारत बंद किया. गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 13 किसान नेताओं के एक समूह से मुलाकात की. 13 किसान नेताओं के साथ रात 1:30 बजे तक चली, जिसमें आठ पंजाब से थे जबकि पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों के थे.