WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पूर्णियां में पानी भरे गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

एसपीएन : पूर्णिया जिले में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों को जिंदा निकाला लिया गया है. देर रात हुए हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद चल रही है।

बायसी अनुमंडल के अनगढ़ में हुआ हादसा

घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव वापस किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस और राहत व बचाव टीम मौके पर मौजूद है. घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई है और शवों को एंबुलेंस में रखा जा रहा है.

शादी का रिश्ता तय कर जा रहे थे अपने गांव

बैसा के सीओ राजशेखर ने बताया कि एक और व्यक्ति के गाड़ी के अंदर फंसे होने की सूचना मिल रही है. गोताखोरों को बुलाया गया है और गोताखोरों की मदद से शव की खोज की जा रही है. तीखा मोड़ होने और अनियंत्रित होने के कारण अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गई. सभी मृतक किशनगंज जिला के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अनगढ़ के रल खपड़ा ताराबाड़ी से शादी का रिश्ता तय कर अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button