आजमगढ़ में बुलडोजर से पंक्चर हुई साईकिल, रामपुर में आजम खां का ढ़ह गया किला
एसपीएन, डेस्क : तीन लोकसभा व सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. लोक सभा की तीन सीटों में दो पर भाजपा की जीत हुई तो, जबकि एक पर आप प्रत्याशी ने बाजी मारी. वहीं विधानसभा की सात सीटों में तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा तो चार सीटों पर अलग अलग पार्टियों ने जीत दर्ज की है.
यूपी में रिशावाले ने साईकिल वाले को हराया
यूपी में रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर आजम के अंगने में कमल खिला तो आजमगढ़ में योगी के बुलडोजर के सामने अखिलेश की साईकिल पंक्चर हो गई. रामपुर में घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 42 हजार वोटों से हराया, जबकि आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव से 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को शिकस्त दी है.
त्रिपुरा में बच गई सीएम साहा की कुर्सी
वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो त्रिपुरा की चार सीटों में से तीन भाजपा तो एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है. अन्य तीन सीटों पर अलग अलग पार्टी के खाते में गई है. आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट पर वाईएसआर कांग्रेस ने परचम लहराया है. दिल्ली की राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की जीत तय मानी जा रही है. साहा की जीत के साथ ही उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बच गई है. दरअसल, साहा अभी तक विधानसभा के सदस्य नहीं थे. ऐसे में सीएम पद पर बने रहने के लिए उनके लिए चुनाव जीतना जरूरी था.
तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद की हुई है हार
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है. तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो. बढ़त बनाने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा कि जिन्हें जनता ने पहले चुना, उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा जनता के आशीर्वाद से इस बार कमल खिलेगा. जीत हासिल करने के बाद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि रामपुर की जनता ने विकास पर विश्वास जताया है.