WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पीएम की सर्वदलीय बैठक के बाद परिसीमन आयोग ने 9 राजनीतिक दलों को किया आमंत्रित

एसपीएन, नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद से जम्मू कश्मीर की राजनीति में सियासी हलचल तेज है. आज से जम्मू-कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग का दौरा शुरू हो रहा है तो जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने श्रीनगर में आज परिसीमन आयोग के साथ विचार-विमर्श के लिए 9 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है, जिसके लिए पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है.

20 जिलों के जिलाें के अधिकारियों से करेंगे बात

परिसीमन आयोग आज से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहा है. जिन राजनीतिक दलों ने विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया है, उनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, अपनी पार्टी, माकपा, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, जेकेएएनसी, एनटीपी बीजेपी शामिल है. यात्रा के दौरान आयोग ने श्रीनगर जम्मू में राजनीतिक दलों के साथ 6 8 जुलाई को बैठकें करने की इच्छा जताई है. जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान आयोग क्षेत्र के 20 जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों या उपायुक्तों सहित राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा.

एक वर्ष बढ़ा परिसीमन आयोग का कार्यकाल

परिसीमन आयोग का गठन मार्च 2020 में किया गया था चल रही महामारी को देखते हुए मार्च 2021 में इसका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था. आयोग में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामित पांच सहयोगी सदस्य भी हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी के सांसद जुगल किशोर शर्मा, जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अकबर लोन हसनैन मसूदी शामिल हैं. परिसीमन आयोग का गठन मार्च 2020 में किया गया था चल रही महामारी को देखते हुए मार्च 2021 में इसका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button