WhatsApp Icon Join on Whatsapp

कश्मीर पर पीएम की बैठक से पहले पाकिस्तान में खलबली, कुरैशी ने फिर दी है गीदड़ भभकी

इस्लामाबाद: कश्मीरी नेताओं के साथ 24 जून को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से पहले पाकिस्तान का दर्द सामने आ गया है. पाकिस्तान ने गीदड़भभकी दी है कि वो घाटी को बांटने और उसकी जनसांख्यिकी को बदलने के भारत के किसी भी कदम का विरोध करेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस के मुताबिक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत को पांच अगस्त 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएंगे मामला

बता दें कि पाकिस्तान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव कराने का खाका तैयार किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पांच अगस्त 2019 के कदम का पूरी तरह से विरोध किया है और इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है.

पीएम मोदी ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन जैसे नेताओं को सर्वदलीय बैठक के लिए न्योता भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि डिलिमिटेशन की प्रकिया और राज्य में कराए जाने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है. असल में कश्मीर से अगस्त 2019 में जब आर्टिकल 370 को हटाया गया था तब मोदी सरकार पर ये आरोप लगा था कि ये फैसला बिना कश्मीरी दलों और नेताओं को भरोसे में लिए जबरन लिया गया था. इस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button