लंदन में किसानों के समर्थन में उतरा खालिस्तानी आतंकी पम्मा, लगाए भारत विरोधी नारे
एक तरफ जहां भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली सीमा स्थित जारी आंदोलन का 12वां दिन है और मंगलवार यानी 8 दिंसबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है।
नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली सीमा स्थित जारी आंदोलन का 12वां दिन है और मंगलवार यानी 8 दिंसबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है।
किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल आ गए हैं। कांग्रेस (Congress), बीएसपी (BSP), शिवसेना (Shivsena), एनसीपी (NCP), आम आदमी पार्टी (AAP) समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। लेकिन इन सबके बीच भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी समर्थन मिलता दिख रहा है।
नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली सीमा स्थित जारी आंदोलन का 12वां दिन है और मंगलवार यानी 8 दिंसबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है।
Khalistani terrorist Paramjeet Singh Pamma raising anti-India slogans in a Khalistani terror funded rally today in London. Pamma is in NIA most wanted list and involved with banned/designated terror group Sikhs for Justice (SFJ) which is funded by Pakistan ISI. (Muted audio) pic.twitter.com/Wia3TT5NHD
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 6, 2020
किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल आ गए हैं। कांग्रेस (Congress), बीएसपी (BSP), शिवसेना (Shivsena), एनसीपी (NCP), आम आदमी पार्टी (AAP) समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। लेकिन इन सबके बीच भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी समर्थन मिलता दिख रहा है।
आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा पंजाब के पटियाला और अंबाला में 2010 में हुए विस्फोटों और 2009 में आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित आंतकवादी है और NIA के मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल है।