किसानों की तरक्की पर सियासत कर रहा है मुद्दाविहीन विपक्ष : मंगल पांडे
एसपीएन, पटना: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट किसानों के नाम पर घड़ियालू आंसू बहाने वाले विपक्ष के आईना है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्वपूर्ण योगदान से यह साबित हो गया कि राज्य के किसानों का आर्थिक विकास तेज गति से हो रहा है. किसान स्वावलंबी बन आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं मुद्दाविहीन विपक्ष सिर्फ सियासी अवसर की तालाश में हैं.
केंद्र व राज्य सरकार को बदनाम करना एजेंडा
मंत्री ने कहा एक ओर खेतों में फसल लहलहा रहे हैं तो दूसरी ओर कृषि आधारित उद्योगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कृषि क्षेत्र में बेहतरी के पीछे सिंचाई की उत्तम व्यवस्था, उचित मूल्य पर खाद और बीज उपलब्ध कराना है. इसके बावजूद विपक्ष किसानों और आमजनों को बरगलाने से गुरेज नहीं कर रहा है. विपक्ष में शामिल सभी दलों का एकसूत्री कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार को बदनाम करना है.
किसानों को कर रहे गुमराह
आंदोलन के नाम पर किसानों के तथाकथित हितैषी किसानों की तरक्की देख उन्हें गुमराह कर रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में कोई पद यात्रा कर रहा है, तो कोई धरना-प्रदर्शन, जिसमें किसान की बजाय तथाकथित रहनुमाओं की भीड़ रहती है.