प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर मंत्रिमंडल में जगह और बाढ़ राहत पैकेज मांग सकते हैं नीतीश
एसपीएन, पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें कोरोना, बाढ़ से उपजे हालात समेत मंत्रीमंडल के कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी और जदयू में खींचतान भी हो सकती है. दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ बिहार में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है. मोदी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा के बीच जदयू की तरफ से साफ इशारा मिल चुका है कि जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर केंद्र सरकार में शामिल होगी. इसका इशारा खुद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिया था.
मंत्रिमंडल में मिल सकती है एक से ज़्यादा सीटें
आरसीपी सिंह ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर केंद्र में जेडीयू से दो कैबिनेट और एक राज्यमंत्री मिलता है तो आगे बात की जा सकती है. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में संख्या के अनुसार जेडीयू को तरजीह नहीं दी गई थी. जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद ही कह दिया था कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. बताते हैं कि तब ललन सिंह और आरसीपी सिंह में से किसी एक को ही जगह मिलती और तब नीतीश कुमार दोनों में से किसी को भी नाराज़ नही करना चाहते थे. अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में एक से ज़्यादा सीट जदयू को मिल सकती है.
बाढ़ राहत पैकेज की कर सकते हैं मांग
अहम बात यह भी है कि बिहार के 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. इन जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. राहत सामग्री बांटने की तैयारी की जा रही है. लिहाजा सीएम नीतीश कुमार मुलाकात में पीएम मोदी का बाढ़ राहत पैकेज की मांग कर सकते हैं. मुलाकात के एक और मायने भी निकाले जा रहे हैं. चिराग पासवान को लेकर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार पीएम मोदी पत्र लिख कर कहा था. आपके ‘हनुमान’ यानी चिराग पासवान की ‘राजनीतिक हत्या’ की जा रही है, जिसमें आप हस्तक्षेप करें. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि शायद मुलाकात में लोजपा को लेकर भी चर्चा हो.
समीकरण में फ़िट बैठने वालों का मिलेगा मौका
मंत्री पद के किन नेताओं को तरजीह मिल सकती है इसको लेका कई नामों की चर्चा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कुमार के भरोसेमंद पूर्व नौकरशाह और राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को नीतीश कुमार की पसंद माना जाता है. वहीं मुंगेर से जदयू सांसद और नीतीश कुमार के संकट मोचक माने जाने वाले ललन सिंह उनके करीबी माने जाते हैं. नीतीश कुमार के लव कुश समीकरण में फ़िट होने वाले संतोष कुशवाहा की चर्चा भी बेहद तेज है. स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश कुमार दलित समुदाय में मैसेज देने की कोशिश कर सकते है.