WhatsApp Icon Join on Whatsapp

जनसंख्या नीति पर बिहार में गरमाई राजनीति राजद को धर्म विशेष की चिंता, जदयू की चुप्पी

एसपीएन, पटना : असम और उतर प्रदेश जैसे राज्यों से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की चर्चा तेज हुई तो बिहार से भी इस तरह के कानून बनाने की मांग शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री ने जो बातें कही हैं, वह देश हित में हैं. बढ़ती जनसंख्या अभिशाप बन गई है. यह हिंदुस्तान को जंजीर से जकड़ रही है. जनसंख्या नीति को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमाने लगी है.

देश में एक नई बहस छिड़ गई.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वसरमा ने जैसे ही घोषणा की कि उनके प्रदेश में कुछ चुनिंदा सरकारी योजनाओं का लाभ देने में दो बच्चों की नीति लागू की जाएगी देश में एक नई बहस छिड़ गई. उतर प्रदेश में भी सरकारी योजनाओं का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनके दो बच्चे हैं. सरकार के विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है.

जदयू मामले पर काट रहा कन्नी

वहीं भाजपा के सहयोगी जदयू के नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर सीधा जवाब देने से बचने की कोशिश करते दिखे. उसे लगता है की इस मांग से एक खास धर्म विशेष के लोगों में प्रतिक्रिया हो सकती है. बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान कहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए लेकिन इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों की राय एक जैसी होनी चाहिए. किसी को भी इस कानून से परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखना चाहिए.

बिहार में नियंत्रित है जनसंख्या दर

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार कहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कोई क्या कर रहा है ये मुझे नहीं पता लेकिन बिहार में बढ़ती हुई आबादी को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने महिलाओं को साक्षर बनाने के साथ साथ महिलाओं का सशक्तिकरण किया है. उसका नतीजा ये रहा है कि जनसंख्या बढ़ोतरी का जो दर है वो नियंत्रित हो रहा है.

धर्म विशेष को बनाया जा रहा निशाना

राजद विधायक भाई वीरेंद्र कहते हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राजनीतिक पार्टियों और समाज के हर तबके की राय शामिल होनी चाहिए. कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नही लेनी चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं है कि ये फैसला किसी एक धर्म विशेष को ध्यान में रखकर किया जा रहा हो. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा कहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए लेकिन उसके लिए कोई क़ानून बनाने की ज़रूरत नही है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button