WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बीपीएसएससी की परीक्षा में मुस्लिम महिलाओं का परचम, बिहार में एक साथ 11 बनेंगी दारोगा

एसपीएन, पटना: बीपीएसएससी द्वारा आयोजित इस बार की परीक्षा में मुस्लिम महिलाओं ने अपना परचम बुलंद किया है. पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक जेल के पदों के लिए हुई परीक्षा में पहली बार बिहार में एक साथ 11 मुस्लिम महिलाएं दारोगा बनी हैं. महिलाओं के अलावा 44 मुस्लिम युवकों ने भी दारोगा की परीक्षा में सफजता दर्ज की है. यानी कुल 55 प्रतिशत में 20 प्रतिशत मुस्लिम महिलाएं दारोगा बनी हैं.

राशिद हुसैन ने किया मार्ग दर्शन

हज भवन में संचालित कोचिंग में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने वाले राशिद हुसैन ने बताया कि पहली बार इतनी संख्या में मुस्लिम महिलाएं दारोगा बनी हैं. ये बहुत खुशी की बात है. अगली बार इससे और बेहतर किया जाएगा. जिन मुस्लिम महिलाओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्होंने पटना स्थित हज भवन बिहार सरकार द्वारा संचालित कोचिंग में ट्रेनिंग ली थी. किसी ने मेन्स में कोचिंग की तो किसी ने फिजिकल के लिए ट्रेनिंग ली.

पिछली बार पांच महिलाओं का हुआ था चयन

बता दें कि इससे पहले जब राज्य में दारोगा बहाली हुई थी तो उसमें 5 मुस्लिम महिलाएं चयनित हुई थीं. लेकिन इस बार महिलाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद हज भवन में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. गौरतलब है कि हज भवन से इस बार जहां 55 अभ्यर्थी दारोगा बने. वहीं, 222 अभ्यर्थियों का बतौर सिपाही में चयन हुआ है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button