WhatsApp Icon Join on Whatsapp

ट्वीट पर बढ़ी तकरार, बीजेपी ने तेजस्वी के शिक्षा पर उठाए सवाल, वे क्या जाने एग्जाम

एसपीएन, पटना: बिहार में एसटीईटी के रिजल्‍ट में साउथ की सुपरस्टार अनुपमा की तस्‍वीर वाले रिजल्‍ट के बाद राजनीति गर्म हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने ट्वीट कर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. अब तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि कुछ शरारती इस तरह की हरकत करते रहते हैं. मामला संज्ञान में ले लिया गया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.

तेजस्वी ने नहीं दिया कभी बोर्ड का एग्जाम

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव के शिक्षा पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद ही 9वीं पास हो और जो कभी बोर्ड के एग्जाम में नहीं बैठा हो, उसे कैसे पता होगा कि एग्जाम कैसे दिए जाते हैं. ये नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है. इस तरह का काम लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में होता रहा है. हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मामले पर कहा कि एक पुरुष के रिजल्ट में महिला की तस्वीर मिलने मामला साममे आया है. इस मामले पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. इसमे जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

राजद ने सही ठहराया ट्वीट

वहीं आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि तेजस्वी यादव का ट्वीट बिल्कुल सही है. क्योंकि जिस तरह से बेरोजगारों की स्थिति राज्य में हो गई है, इसमें कोई भी टॉप पर सकता है और कोई भी शामिल हो सकता है. टीईटी परीक्षा में साउथ की हीरोइन अनुपमा का नाम अपने आप में एक हैरान करने वाली बात है. सीएम नीतीश कुमार बेरोजगार लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन सरकार में बिहार की शिक्षा व्यवस्था इस समय भगवान के भरोसे हैं.

तेजस्वी यादव ने रिजल्ट पर सवाल

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने इस मामले पर हीरोइन के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में हर बहाली में धांधली कर करोड़ो की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. एक बहाली पूरी करने में सालों लगते हैं. इसके बाद जब रिजल्ट आता है तो उसमें भी धांधली होती है. बता दें कि ये सियासत इसलिए हो रही है कि इससे पहले पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी भी इंजीनियरिंग की परीक्षा में पास बताई गयी थी. जिसके बाद जमकर सियासी बवाल हुआ था.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button