WhatsApp Icon Join on Whatsapp

छात्र की मौत के बाद कृषि विश्वविद्यालय में बवाल, फूंकी गाड़ियां, पुलिस ने की फायरिंग

एसपीएन समस्तीपुर में पूसा स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. मृतक की पहचान डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के बीटेक बायोटेक के छात्र अखिल साहू के रूप में हुई है.

अखिल अपने एक दोस्त रोहित के साथ पूसा से महमद्दा गांव जा रहा था कि तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए पूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर के बाद छात्र उग्र हो गए और उन्होंने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. छात्रों का आरोप है कि छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन्हें ना तो एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से कोई सहयोग ही दिया जा रहा था, जिससे नाराज छात्र उग्र हो गए.

छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए विश्वविद्यालय को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया तथा हॉस्टल को अविलंब खाली करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. छात्रों का आरोप है कि हंगामे के दौरान पुलिस के ने कई राउंड फायरिंग भी की है और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया हैं, जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए हैं. फायरिंग और लाठीचार्ज में 2 दर्जन से अधिक छात्र जख्मी है. घटना के बाद से विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में बदल गया है. अखिल साहू मूल रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला था. खबर मिलने के बाद राजस्थान से उनके परिजन समस्तीपुर के लिए निकल चुके है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button