मुंगेर में पत्नी की हत्या के बाद बीजेपी नेता ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
एसपीएन, डेस्क : मुंगेर में एक भाजपा नेता ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. मरनेवाले भाजपा नेता का नाम अरुण यादव है. मृतक ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.
पत्नी मेयर पद की संभावित प्रत्याशी
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद किया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस घटना की हरेक बिन्दुओं की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मुंगेर नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पत्नी मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशी थी.
पत्नी से चल रहा था विवाद
अरुण यादव के पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि मेरा बेटा अरुण अपने पत्नी प्रीति को प्रचार प्रसार में जाने के लिए कहता था मगर प्रीति जनसंपर्क अभियान में लगातार जाने के कारण थकी हुई थी, जिस कारण अब वह क्षेत्र में जाने से कतरा रही थी. इसी बात को लेकर पिछले 3 दिनों से अरुण यादव और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी के बीच विवाद चल रहा था.
दियारा के दबंग थे अरुण यादव
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो भाजपा नेता अरुण यादव का अपराधिक इतिहास भी रहा है। मगर भाजपा में आने के बाद वह समाजसेवा में जुट गया था। पति-पत्नी के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दबे जुबान में कुछ लोगों ने बताया कि अरुण यादव की छवि दियारा के दबंग के रूप में थी।