WhatsApp Icon Join on Whatsapp

फिर फिसली चढ़्डी वाले विधायक की जुबान, भाजपा विधायक के बारे में बोले अपशब्द

सुशील :  जनसंख्या नियंत्रण कानून हो या जातीय जनगणना या अग्निपथ योजना इसको लेकर बिहार में सत्‍ताधारी पार्टी के प्रमुख घटल दलों में जुबानी जंग सामान्य बात है. इसको लेकर प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर के नेता एक दूसरे पर तंज कसने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं. जदयू के उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के बीच जो बयानों का दौर चला उससे यही लगा कि बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है.

विधायक के अमर्यादित बोल

लेकिन अब यह जुबानी जंग निचले स्तर के नेताओं के बीच भी खूब होने लगी है. ताजा प्रकरण भागलपुर जिले का है, जहां जदयू और भाजपा के विधायक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बिहपुर के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र पर तंज कसने के दौरान अमर्यादित टिपण्‍णी कर गए जो भाजपा विधायक के दिल में जा लगी.

ड्रामेबाज हैं भाजपा विधायक

दरअसल पिछले दिनों विधायक ई कुमार शैलेंद्र को उनके ही क्षेत्र में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि बाढ़ के कारण कई गांवों में कटाव हो रहा था. और ग्रामीण मान गए. इसी पर गोपाल मंडल से जब प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने ई शैलेंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍हें भला कौन बंधक बनाएगा. वे तो नौटंकीबाज हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि उन्‍हें सरकार की तरफ से सुरक्षा मिले.

वायरल वीडियो से किरकिरी

अब बारी थी ई कुमार शैलेंद्र की उन्‍होंने भी उनके कारनामों की चर्चा करते हुए गोपाल मंडल को ड्रामेबाज के साथ नचनिया तक कह डाला. चार बार विधायक रह चुके गोपाल मंडल को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा यह तो सबको पता है कौन नौटंकी करता रहता है? जो लोगों की जमीन हड़पता है, सुरक्षा उन्‍हें चाहिए मुझे नहीं. विधायक गोपाल मंडल ई शैलेंद्र भाई की कहानी सुनाते सुनाते कैमरे पर कुछ ऐसी बात बोल गए जो वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

सांसद को कहा शराब माफिया

बता दें कि गोपाल मंडल जेडीयू के वही विधायक हैं जो पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनकर टहलते हुए दिखाई दिए थे. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उनकी इस हरकत पर सहयात्री ने आपत्ति जताई थी तो मंडल ने गाली-गलौच की थी साथ ही उन्होंने यात्री को गोली तक मारने की धमकी दे डाली थी. यही नहीं एक बाद उन्होंने अपने दल के सांसद अजय मंडल को शराब माफिया तक कह डाला था.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button