12 जुलाई को विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
एसपीएन, पटना : पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार और झारखंड के दौरे पर रहेंगे. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी आगामी माह 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी दौरन वे विधानसभा के शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. कुछ सप्ताह पूर्व ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था.
देवघर कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित
उनके आगमन की तैयारी को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया और राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने 30 जून को एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने वालों में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार, नागर विमानन सचिव और झारखंड के डीजीपी शामिल थे. पीएम देवघर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
बिहार में स्वागत की हो रही है तैयारियां
सूत्रों का कहना है कि इसी दौरे के समय वे बिहार भी आएंगे और यहां विधानसभा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी सीएम नीतीश सहित बिहार भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी. विधानमंडल में आयोजित विशेष कार्यक्रम को भी पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद के बाद पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां बिहार में की जा रही हैं.
शताब्दी स्मृति स्तंभ का करेंगे लोकार्पण
विधान सभा अध्यक्ष ने पीएम के आगमन को लेकर भवन निर्माण विभाग के साथ बैठक की. इस बैठक में मंत्री अशोक चौधरी और विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए. इसमें पटना के डीएम और सीनियर एसपी सहित अन्य अधिकारी इसमें मौजूद रहे. माना जा रहा है कि 12 जुलाई को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, और उसी दिन बिहार में बिहार विधान सभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी लोकार्पण करेंगे.