क्या आरसीपी थामेंगे बीजेपी का दामन, जेडीयू में बने रहना बनी बड़ी चुनौती
जिस आरसीपी सिंह को जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद सेकेंड इन चीफ कहा जाता अब 6 जुलाई के बाद वो क्या करेंगे इसको लेकर राजनीतिक फिजा में चर्चाएं गर्म हैं.
सुशील, पटना : जेडीयू नेता आरसीपी सिंह संसदीय कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे थे. हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया. बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने स्वागत वाला फोटो ट्वीट भी कर दिया. इसके बाद यह खबर फैल गई कि शायद आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि बाद में बीजेपी ने इस खबर का खंडने करते हुए इसे गलत बताया.
बीजेपी के साथ नजदीकियां नई बात नहीं
जेडीयू नेता आरसीपी सिंह की पार्टी में स्थिति आजकल थोड़ी नहीं चल रही. सीएम नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष लल्लन सिंह उनसे नाराज बताए जा रहे हैं. इतना नहीं केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने राज्यसभा टिकट भी नहीं दिया. और तो और पटना स्थित उनका सरकारी बंगला भी खाली करा लिया गया। तब से ही उनके बीजेपी में शामिल होने संबंधित खबरें आती रही है. बीजेपी के साथ आरसीपी सिंह की नजदीकियां कोई आज की बात नहीं है.
पार्टी में बने रहना उनके लिए आसान नहीं
तस्वीर के बाद जो उनका विरोधी खेमा है उसे एक और मौका मिल गया है. आरसीपी सिंह को खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है. इस ऐसे में 6 जुलाई के बाद केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का क्या भविष्य होगा इस पर राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि पार्टी में बने रहना उनके लिए आसान नहीं होगा उन्हें नया ठिकाना ढूंढना ही पड़ेगा. पार्टी में आरसीपी सिंह की स्थिति कमजोर हुई है, क्योंकि अध्यक्ष ललन सिंह पसंद नहीं करते हैं. उनके खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं.
बीजेपी के लिए नीतीश कुमार मजबूरी है
अब तो सवाल यह है कि 6 जुलाई के बाद केंद्र में मंत्री नहीं रहेंगे तो क्या करेंगे? सामान्य कार्यकर्ता के रूप में जेडीयू में उनका रहना संभव होगा क्या? नीतीश कुमार के कृपा पात्र नहीं रहे तो घर बैठेंगे या फिर राजनीति में रहेंगे. नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्होंने कार्यक्रम करने की घोषणा की थी लेकिन पार्टी ने रोक दिया तब नालंदा में जाकर छोटा-मोटा कार्यक्रम कर लिया था. नीतीश कुमार के रहते बीजेपी आरसीपी सिंह को क्यों गले लगाएगी क्योंकि 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है और बीजेपी के लिए नीतीश कुमार मजबूरी है.
जेडीयू के नेता 7 जुलाई का कर रहे इंतजार
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा भी कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह के कार्यकाल को लेकर हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बयान दिया था. इसके अलावा मुझे कोई जानकारी नहीं है. कुल मिलाकर जेडीयू के नेता 7 जुलाई तक इंतजार कर रहे हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा आरसीपी सिंह सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया.
यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है की RCP सिंह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे ।सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और airport पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया।@ABPNews @ANI @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2022