WhatsApp Icon Join on Whatsapp

दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति हुए अरेस्ट, आज उच्च न्यायालय में होगी पेशी

एसपीएन, पटना : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा गिरफ्तार हो गए हैं. दरभंगा विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बुधवार की रात उन्हें अरेस्ट किया है. पुलिस उन्हें अपने साथ पटना लेकर गई है.

एसएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

दरअसल, पेंशन भुगतान नहीं किए जाने के एक मामले में पटना उच्च न्यायालय उन्हें सदेह कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद कोर्ट ने दरभंगा एसएसपी को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया था. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने कुलपति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस उन्हें गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में पेश करेगी.

पेंशन भुगतान मामले में गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार अलीनगर प्रखंड के सर्वजीत उपशास्त्री कॉलेज लहटा के पूर्व कर्मचारी स्व. रमेश चंद्र झा की पेंशन का भुगतान नहीं होने को लेकर उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने हाईकोर्ट में केस किया था. हाईकोर्ट ने पेंशन भुगतान के मामले में उन्हें 20 जुलाई को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. उसके बाद हाईकोर्ट ने कुलपति के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर उन्हें 21 जुलाई को अदालत में पेश करने का आदेश बिहार पुलिस को दिया था.

हाइकोर्ट में वीसी को होना था उपस्थित

कुलपति आवास के सुरक्षा गार्ड गणेश प्रसाद ने बताया पुलिस कुलपति आवास पर एक कागज लेकर आई. साहब कागज देखे और ऊपर चले गए. उसके बाद पुलिस ने एक सिपाही को ऊपर भेजा. उसके बाद करीब आधा घंटा के बाद सब लोग निकले हैं. वहीं वीसी डॉ. शशिनाथ झा ने कहा एक कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था., लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके. 21 जुलाई को वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button