WhatsApp Icon Join on Whatsapp

विस, लोस और विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा के सदस्य बन गए सुशील मोदी

पटना, एसपीएन। सुशील मोदी विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं. मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन गए हैं जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं. वे राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. सुशील मोदी ने अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.

1990 में पहली बार बने पटना से बने एमएलए

सुशील कुमार मोदी 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा के लिए चुने गए थे. पटना सेन्ट्रल अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. विधायक रहते हुए साल 2004 में सुशील मोदी भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुने गए और 2005 में बिहार में बीजेपी विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद इन्होंने लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए.

निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

वे राज्य के तीसरे ऐसा नेता हैं जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. एक और निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद के नामांकन पत्र में एक भी प्रस्तावक का नाम/हस्ताक्षर अंकित नहीं रहने के कारण उनका नामांकन अवैध हो गया था.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button