WhatsApp Icon Join on Whatsapp

जुए में पत्नी को लगाया दांव पर, दोस्तों ने किया गैंगरेप, विरोध पर उड़ेल दिया तेजाब

एसपीएन, भागलपुर। द्वापर युग में पांडवों ने अपने धर्म और वचन की रक्षा के लिए द्रोपदी को जुंए में दांव पर लगा दिया था. द्रोपदी का चीरहरण होते देख भगवान कृष्ण ने पहुंच कर उनकी लाज बचा ली थी. वहीं भागलपुर में एक कलयुगी पति ने जुए में अपनी पत्नी को हारने के बाद दोस्तों के सामने अय्याशी के लिए परोस दिया.

मोजाहिदपुर थाना के हसनगंज मुहल्ले का मामला

जब पत्नी ने दरिंदों से अपने आबरु की रक्षा की गुहार लगाई तो उसने बचाने की बजाय उसके शरीर पर तेजाव उड़ेल दी. मामला जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मुहल्ले का है. जुआरियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद पत्नी अपने प्राणों की रक्षा के लिए पति के पास पहुंची पति के इस व्यवहार से लोगों में आक्रोश है.

सामाजिक कार्यकर्ता से सुनाई आपबीती

वहशी पति के इस अत्याचार को देख विवाहिता किसी तरह जान बचा कर अपने मायके जिछ्छो पहुंची, जहां सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता से अपनी आपबीती सुनाई. बाद में सीनियर एसपी आशीष भारती की पहल और एसएसपी के निर्देश पर मोजाहिदपुर थाना में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पैसे नहीं मिलने पर वहशीपन पर उतरा पति

पीड़ि‍ता की शादी दस साल पहले मोजाहिदपुर के हसनगंज मुहल्ले में शराबी और जुआरी पति से हुई थी. शादी के बाद से ही शराबी पति मायके से पैसे लाने का अक्सर दबाव बनाता था, अपने सामर्थ्य के अनुसार उसकी यह इच्छा भी समय समय पर पूरी होती रही. मायके वालों ने जब पैसे देने में अपने हाथ खड़े कर दिए तो वहशी पति दरिंदगी पर उतर आया.

लोक लाज के भय से जुल्म सहती रही पीड़िता

शादी के कई वर्षों बाद जब विवाहिता कोई संतान नहीं हुई तो अत्याचार की और इंतहा होने लगी. पति के साथ ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित करने लगे. शराबी पति उसे अपने दोस्तों के पास भी भेजने लगा. पीड़िता पति का अत्याचार लोक लाज के भय और यह सोच कर सहती रही कि एक दिन सब कुछ पटरी पर आ जाएगा.

दोस्तों के पास जाने के लिए बना रहा था दबाव

लेकिन पति की नीयत में तो कुछ और ही था. 2 नवंबर को शराब के नशे में पति शराब के नशे में झूमते आया और पीड़िता से कहा मैं जुए में तुझे हार गया हूं. उसने बकायदा उन दोस्तों के नाम भी बताए, जिसके साथ उसने आबरु का सौदा किया था. महिला यह सुन कर सन्न रह गई और पति के सामने गिड़गिड़ाने लगी, लेकिन वहशी ने उसके शरीर पर तेजाव उड़ेल दी.

किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

इधर मामले के संज्ञान में आने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने देर शाम हिरासत में ले लिया है. सीनियर एसपी ने स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही है. एसएसपी आशीष भारती ने सभी दोषियों का शिनाख्त कर गिरफ्तारी की बात कही. उन्होंने कहा कि अमानवीय हरकत में शामिल आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button