दो वर्ष में पूरा होगा मुंगेर से मिर्जाचौकी तक जाने वाली फोर लेन ग्रीन फील्ड परियोजना
एसपीएन, पटना। मुंगेर से भागलपुर होकर मिर्जाचौकी जाने वाली 4 लेन ग्रीन फील्ड परियोजना का कार्य दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. पथ निर्माण मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया 124 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के लिए 128 राजस्व ग्रामों की 690 हेक्टेयर भूमि का भू अर्जन किया जाना है. 5850 करोड़ रूपये की लागत की इस परियोजना की निर्माण एजेंसी के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गयी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2020 है तथा फरवरी 2021 के अंत तक इसका निर्माण शुरु कर दिया जाएगा.
बिहार झारखंड के बीच बढ़ेगी कनेक्टीविटी
उन्होंने कहा यह योजना न केवल पूर्वी बिहार के विकास का नया द्वार खोलेगी बल्कि बिहार झारखंड के बीच सड़क कनेक्टीविटी को और भी मजबूत करेगी. भूमि अधिग्रहण के मद में 1805 करोड़ की राशि की व्यवस्था कर दी गई है. विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा प्रतिमाह इस परियोजना के भू अर्जन कार्य की समीक्षा दोनों जिलों के सक्षम अधिकारियों के साथ करते हैं. मुंगेर एवं भागलपुर दोनों जिलों में किसानों को भुगतान के लिए जिला समाहर्ता द्वारा नियमित रूप से भू अर्जन की समीक्षा की जा रही है.
पांच घंटे में जिले से पहुंचेंगे राजधानी
मंत्री ने बताया इस पथ पर गंगा नदी पर मुंगेर घाट पुल सुल्तानगंज से अगुवानी घाट के बीच नया 4 लेन पुल विक्रमशिला सेतु और उसेक सामानांतर नया 4 लेन पुल के अलावा साहेबगंज से मनिहारी के बीच नये पुल के निर्माण की योजना विभिन्न चरणों में कार्यान्वित हो रही है. इससे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य में कहीं से चलिये राजधानी पटना पांच घंटे में पहुंचिए का संकल्प भी आने वाले दिनों में साकार होता दिखेगा.